जयपुर.दिल्ली के बाद अब राजधानी जयपुर में भी CAA और NRC को लेकर शुरू अनिश्चितकालीन धरना शानिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. जयपुर के शहीद स्मारक पर शुरू हुए इस धरने का नाम प्रशासन को रास नहीं आया. जिसके चलते पुलिस ने धरने के बैनर पर लिखे 'शाहीन बाग' नाम को हटवा दिया है.
जयपुर में दूसरे दिन भी जारी शाहीन बाग अनिश्चित कालीन धरना दरअसल जयपुर के शहीद स्मारक पर शुरू हुए धरने का नाम 'शाहीन बाग - जयपुर' दिया गया था. आयोजकों का कहना था कि जिस तरह से दिल्ली में शाहीन बाग में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. उसके समर्थन में जयपुर में भी दो दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने CAA और NRC के विरोध में शुक्रवार शाम से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.
पढ़ेंः युवाओं की केंद्र सरकार से अपीलः बजट में बेरोजगारी को करें खत्म
वहीं जमाते सलामी हिंदी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजीमुद्दीन ने कहा कि बैनर पर लिखे 'शाहीन बाग जयपुर' पर पुलिस ने आपत्ति जताई है. जिसको लेकर प्रशासन ने बैनर में बदलाव कराया है. उनका कहना है कि बैनर में शाहिद स्मारक का नाम नहीं था. जिसके चलते यह बदलाव कराया गया है.
इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ यह अनिश्चितकालीन धरना है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार अपने फैसलों को वापस नहीं लेती. साथ ही कहा कि मोदी सरकार देश को धर्म के नाम पर बांट रही है.