जयपुर.राजधानी में एक बार फिर से देह व्यापार का मामला सामने आया है, जिसका सोमवार को अशोक नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों समेत एक युवक और इसके संचालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ये सेक्स रैकेट एमजीएफ मॉल स्थित द हैवन थाई स्पा में स्पा की आड़ में चलाया जा रहा था. ये पूरी कार्रवाई एसीपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में हुई. जहां पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर छापा मारा.
एसीपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि लंबे समय से इलाके में देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर एक स्पेशल टीम गठित की गई, जिसने मुखबिर की सहायता लेते हुए एमजीएफ मॉल में दबिश दी. पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर द हैवन थाई स्पा में भेजा, जहां पर युवतियां देह व्यापार के लिए तैयार हो गई. जिसके आधार पर बोगस ग्राहक ने स्पेशल टीम को इशारा किया और पुलिस ने रेड मारी. जहां से दो युवतियों समेत स्पा के संचालक और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.