राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अलर्ट: उत्तर-पूर्वी इलाकों में अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड - तेज घना कोहरा

राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड हने की संभावना जताई है. प्रदेश के कई इलाकों में तेज घना कोहरा और हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान है.

jaipur news, very cold, जयपुर समाचार, घना कोहरा
अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

By

Published : Dec 26, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 9:10 AM IST

जयपुर. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में अगले 2 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है. अगले 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. जिसके चलते उत्तर-पूर्वी हवा चलने पर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड की संभावना है.

अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पूर्वी राजस्थान के अलवर, सीकर, झुंझुनू तो पश्चिमी राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज घना कोहरा छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी भी जारी की गई है.

हालांकि प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बता दें, कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में लगातार कमी देखने को मिली है. सीकर का तापमान 1 से 2 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. वहीं राजधानी जयपुर के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही जयपुर का तापमान भी 7 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और तेज सर्द हवाएं भी चली हैं. जिसकी वजह से वहां के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.

मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर : मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 युवक गिरफ्तार

पिछले 2 दिनों से मौसम विभाग की साइट बंद पड़ी है. जिसके चलते मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details