जयपुर. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस अभियान के तहत एक शातिर बदमाश रफीक उर्फ कीटाणु को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रफीक उर्फ कीटाणु हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी दिनों से एक चोरी के मामले में भी वांछित चल रहा था. बदमाश के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो चुका था. पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया.
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से जरिए सूचना मिली कि कीटाणु भट्टा बस्ती इलाके में छुपा हुआ है. जब पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश रफीक और कीटाणु बीते 23 सालों से अपराध में सक्रिय रहा है. इसके खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित 41 अपराधिक मामले दर्ज है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश रफीक उर्फ कीटाणु जयपुर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद सीरियल रेपिस्ट जीवाणु का भी साथी रहा है. आरोपी जयपुर में होने वाले कई अपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.