राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर बदमाश कीटाणु हुआ गिरफ्तार - Bhatta Basti Police Station

राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर बदमाश रफीक उर्फ कीटाणु को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस, Jaipur Police

By

Published : Nov 16, 2019, 5:13 AM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस अभियान के तहत एक शातिर बदमाश रफीक उर्फ कीटाणु को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रफीक उर्फ कीटाणु हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी दिनों से एक चोरी के मामले में भी वांछित चल रहा था. बदमाश के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो चुका था. पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया.

कीटाणु नामक शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से जरिए सूचना मिली कि कीटाणु भट्टा बस्ती इलाके में छुपा हुआ है. जब पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश रफीक और कीटाणु बीते 23 सालों से अपराध में सक्रिय रहा है. इसके खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित 41 अपराधिक मामले दर्ज है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश रफीक उर्फ कीटाणु जयपुर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद सीरियल रेपिस्ट जीवाणु का भी साथी रहा है. आरोपी जयपुर में होने वाले कई अपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.

पढ़ें- Don बनने का सपना देखना वाला बदमाश 'शहजाद कुरैशी उर्फ डूटी' चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस अभियान के तहत अब तक कई बदमाश पुलिस के हत्थें चढ़ चुके है. इतना ही नहीं, इसमें कई वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काटने वाले बदमाश भी गिरफ्तार हो रहे हैं. अब देखना होगा कि जयपुर से अपराध का खात्मा करने के लिए चलाया गया पुलिस का यह अभियान कितना सफल हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details