जयपुर. राज्य विशेष शाखा जयपुर, सीआईडी जोन जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर ने एक संयुक्त ऑपरेशन (CID Joint Operation) चलाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व पाक इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में आए 36 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन सरहद चलाकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की ओर से 3 चरणों में इस पूरे ऑपरेशन को चलाया गया. ऑपरेशन के पहले चरण के अंतर्गत जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के छावनी व उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों की पहचान की गई जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में हैं या आ सकते हैं. ऑपरेशन के दूसरे चरण में ऐसे संदिग्ध लोगों पर टेक्निकल व अन्य माध्यमों से लगातार निगरानी रखी गई और ठोस जानकारी जुटाई गई.