जयपुर.एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जयंती समारोह शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दौरान जयपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में ही लोग जुटेंगे.
दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती पर कल होंगे कई कार्यक्रम दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का राजस्थान से विशिष्ट संबंध रहा है. ऐसे में उनके धानक्या स्मारक स्थल पर शोध केंद्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है. यही वजह है कि धानक्या रेलवे स्टेशन सहित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. हालांकि, ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअल ही होंगे. जहां कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
पढ़ें-जयपुरः मनोहरपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लाख की शराब जब्त
इस दौरान कृषि, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा बताए गए व्यवहारिक ज्ञान को समाज के बीच लाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ी सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाया जाएगा. समारोह समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, अध्यक्षता आरएएस के क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ करेंगे.
1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 20 नवंबर से मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे अपना नाम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
यदि आपकी उम्र आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी होेने जा रही है और आपका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में नहीं है, तो आप निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 नवंबर से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. ऐसा मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का कहना है.