राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहुचर्चित अपहरण गिरोह के 7 बदमाश पुलिस रिमांड पर, गिरोह के सरगना फरार

बहुचर्चित अपहरण गिरोह के 7 बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी हार्डकोर बदमाशों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना सुमित और विक्की है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई की भनक मिलते ही दोनों अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गए.

बहुचर्चित अपहरण गिरोह के 7 बदमाश पुलिस रिमांड पर

By

Published : Jul 15, 2019, 11:57 PM IST

जयपुर. राजधानी में कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार अपहरण गिरोह के सभी 7 बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस ने सभी हार्डकोर बदमाशों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. सभी बदमाश 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना सुमित और विक्की है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई की भनक मिलते ही दोनों अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गए.

बहुचर्चित अपहरण गिरोह के 7 बदमाश पुलिस रिमांड पर

डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गिरोह के शिकार अन्य लोग भी सामने आए. उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. इस गिरोह ने कोटा, भरतपुर समेत अन्य जिलों में अमीर लोगों को किडनैप कर करोड़ो रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने बिटकॉइन के जरिए जल्द मुनाफा कमाने का लालच दिया था. वहीं एक शख्स को उनके एनजीओ में बड़ा फंड दिलाने का झांसा देकर यहां लाया गया था. जिसके बाद उन्हें भी बंधक बनाने की सूचना दी और उनके परिजनों से फिरौती मांगी गई. फिरौती नहीं देने पर इन लोगों से मारपीट कर यातनाएं भी दी गई.

आपको बता दें कि हरियाणा की ये गैंग लोगों का अपहरण कर करोड़ो रुपए की फिरौती वसूल रहा था. पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके चंगुल से 3 लोगों को मुक्त कराया है. वही गैंग से जुड़े बदमाशों में जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, अनुपम सोनी, लोकेंद्र सिंह और राहुल है. पुलिस ने अपार्टमेंट से एक युवती को भी हिरासत में लिया है जो एक आरोपी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details