जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सितंबर को होने वाली वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि इस वर्चुअल काॅन्फ्रेंस में समाज के प्रबुद्धजन भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से भाजपा के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं केंद्र सरकार द्वारा लिए गए साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णयों पर व्याख्यान देंगे.
पढे़ं:कृषि विधेयकों से किसान होगा मजबूत, कांग्रेस पर्दे के पीछे से खेल रही है घिनौना खेल: सतीश पूनिया
दाधीच ने बताया कि भाजपा राजस्थान के इस वर्चुअल संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी संवित सोमगिरी, महंत श्री लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल विशंभर सिंह, एशियाड पदक विजेता अपने विचार रखेंगे. यह वर्चुअल काॅन्फ्रेंस भाजपा राजस्थान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से 20 सितंबर को शाम 4 बजे लाइव की जाएगी.