जयपुर.राजधानी में सोमवार को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन का अधिवेशन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास थे. लेकिन मंत्री इस कार्यक्रम में किसी कारण से नहीं पहुंच पाए. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्षता परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने की.
वहीं यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के जो मुद्दे हैं. उन्हें केंद्रीय स्तर पर उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने खुद भी मोटर ड्राइविंग स्कूल का निरीक्षण किया था. उन्होंने ने कहा कि पूरे देशभर में 27 हजार मोटर ड्राइविंग स्कूल है,लेकिन सभी ड्राइविंग स्कूल गुणवत्ता को फॉलो नहीं कर रहे है. इसलिए सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल को लिंक होना चाहिए और लर्निंग लाइसेंस का डाटा भी उनके पास होना चाहिए. यादव ने कहा कि हर साल 1.5 लाख लोगों की मौत देश में सड़क हादसों से होती है. यह ओवरस्पीडिंग और स्किल्स की कमी से ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही है.