राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में हुआ ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग एसोसिएशन का अधिवेशन - Jaipur news

राजधानी जयपुर में सोमवार को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन का अधिवेशन हुआ. जिसमें परिवहन आयुक्त यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के जो मुद्दे हैं, उन्हें केंद्रीय स्तर पर उठाया जाएगा.

जयपुर मोटर ड्राइविंग स्कूल , Jaipur news
मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन का अधिवेशन

By

Published : Dec 17, 2019, 7:21 AM IST

जयपुर.राजधानी में सोमवार को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन का अधिवेशन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास थे. लेकिन मंत्री इस कार्यक्रम में किसी कारण से नहीं पहुंच पाए. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्षता परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने की.

जयपुर में मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन का अधिवेशन

वहीं यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के जो मुद्दे हैं. उन्हें केंद्रीय स्तर पर उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने खुद भी मोटर ड्राइविंग स्कूल का निरीक्षण किया था. उन्होंने ने कहा कि पूरे देशभर में 27 हजार मोटर ड्राइविंग स्कूल है,लेकिन सभी ड्राइविंग स्कूल गुणवत्ता को फॉलो नहीं कर रहे है. इसलिए सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल को लिंक होना चाहिए और लर्निंग लाइसेंस का डाटा भी उनके पास होना चाहिए. यादव ने कहा कि हर साल 1.5 लाख लोगों की मौत देश में सड़क हादसों से होती है. यह ओवरस्पीडिंग और स्किल्स की कमी से ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही है.

पढ़ेंः जयपुर: शहीद श्याम सुंदर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान आयुक्त ने कहां की लर्निंग लाइसेंस जारी करने में अनियमितता मोटर ड्राइविंग स्कूलों की ओर से आ रही थी. जिसके चलते परिवहन विभाग ने अब वाहन सॉफ्टवेयर और मोटर ड्राइविंग स्कूलों को जोड़कर इस पर रोक लगाई है. यादव ने कहा कि खराब ड्राइविंग स्कूलों को बंद करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के साथ सभी एसोसिएशन की भी है. यादव ने कहा कि 50 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें बंद कर देनी चाहिए . उनके पास मोटर ड्राइविंग सिखाने का लाइसेंस भी नहीं है. सिखाने वाली सभी गाड़ियों पर कैमरा होना चाहिए. जिससे उनकी मोटर ड्राइविंग पर कोई शक भी ना हो सके. यादव ने कहा कि प्राइवेट स्कूल खोलने की न्यूनतम योग्यता जल्दी अब परिवहन विभाग लागू करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details