राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का अधिवेशन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा - Jaipur News

राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के पहले त्रिवार्षिक प्रदेश अधिवेशन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सेवा को कैशलेस करने और कर्मचारियों की पेंशन को टैक्स फ्री करने सहित कई मांगों पर चर्चा हुई. इस दौरान जयपुर जिले की कार्यकारिणी भी घोषित की गई है.

राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, Jaipur News
राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का अधिवेशन

By

Published : Feb 16, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का पहला त्रिवार्षिक प्रदेश अधिवेशन रविवार को समाप्त हो गया. इस अधिवेशन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सेवा को कैशलेस करने और कर्मचारियों की पेंशन को टैक्स फ्री करने सहित कई मांगों पर चर्चा हुई.

राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का अधिवेशन

अंबाबाड़ी सर्किल पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर में यह कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया विद्युत प्रभारी अख्तर हुसैन ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, कि सरकार पब्लिक के हित में कार्य करें. साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सेवा को कैशलेस किया जाए और कर्मचारियों की पेंशन को टैक्स फ्री किया जाए.

पढ़ें-ट्रैकिंग सिस्टम का हुआ प्रेजेंटेशन, राज्य सरकार के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव

अख्तर हुसैन ने कहा, कि हम कर्मचारी संकल्प लें कि हम रिटायर नहीं हैं. हम समाज की सेवा करें. उन्होंने कहा, कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में संसद पर धरना दिया गया था, जिसमें भारत सरकार के श्रम मंत्री ने हमारी मांगे मानने का आश्वासन दिया है.

हुसैन ने कहा, कि भारतीय मजदूर संघ ही ऐसा पहला संगठन है जिसने सर्व धर्म समाज को अपनाया है. उन्होंने कहा, कि बैठक और अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

पढ़ें-'क्रिकेट कहने के लिए जेंटलमैन गेम रह गया है, हकीकत कुछ और है'

इस दौरान राजस्थान विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ में हजारी लाल गुर्जर को अध्यक्ष और रामगोपाल शर्मा को महामंत्री बनाया गया है. साथ ही जयपुर जिले की कार्यकारिणी भी घोषित की गई है, इसमें बद्रीनारायण वर्मा को अध्यक्ष और ललित शर्मा को महामंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details