राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जारी सेवाएं बाधित नहीं होने दी जाएंगी : एसीएस रोहित कुमार सिंह - Bhamashah yojna

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत क्लेम देने वाली कंपनी द्वारा भुगतान बंद किए जाने पर लोगों में असंमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है. कंपनी ने शुक्रवार देर रात भुगतान बंद कर दिया था. लेकिन अब विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि बीमा सेवाएं बाधित नहीं होंगी, अब सरकार अस्पतालों को सीधा क्लेम देगी.

Bhamashah Health Insurance Scheme, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

By

Published : Sep 14, 2019, 6:28 PM IST

जयपुर. पिछली सरकार के समय से चल रही भामाशाह स्वास्थ्य योजना की सेवा देने वाली कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम का भुगतान शुक्रवार रात 12:00 बजे के बाद बंद कर दिया है. इसके बाद मरीजों में क्लेम को लेकर चिंता सता रही थी. लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

स्वास्थ्य सेवाओं पर नहीं पढ़ने देंगे कोई असर : एसीएस रोहित कुमार सिंह

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा की इंश्योरेंस कंपनी के बकाया 300 करोड़ में से डेढ़ सौ करोड़ चुका दिए गए हैं. जबकि बाकी 150 करोड़ गाइडलाइन पूरा करने पर दे दिए जाएंगे. उन्होने कहा कि रात को ही सभी अस्पतालों, जिला अफसरों को आदेश जारी कर दिए गए थे कि अब सरकार अस्पतालों को सीधा क्लेम का भुगतान करेगी. ताकि मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए.

पढ़ेंः पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य बीमा सेवाएं बाधित नहीं होने दी जाएंगी. सरकार अपने स्तर पर अस्पतालों में क्लेम का भुगतान करेगी. सभी सूचीबद्ध सरकारी अस्पतालों को इस संबंध में सूचित कर उन्हें पूर्व की भांति निरंतर पात्र मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी के साथ भी लगातार वार्ता चल रही है, और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा.

पढ़ेंःभामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्लेम का भुगतान सरकार करेगीः रघु शर्मा

गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने 1 सितंबर से भामाशाह स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना रख दिया था. लेकिन सेवा देने वाली कंपनी इसके ने कहा वलो पुरानी योजना के नाम से ही क्लेम देगी. इस बीच सरकार के अफसरों के साथ चल रही खींचतान के बाद कंपनी ने शुक्रवार रात 12 बजे के बाद क्लेम बंद करने का नोटिस जारी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details