राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: सैलून पर भी कस्टमर को लेना पड़ रहा है Appointment, पीपीई किट पहनकर दी जा रही सर्विस

अब तक हमने जिन पीपीई किट में सिर्फ डॉक्टर और नर्सेज को देखा था, अब उन्हीं पीपीई किट में हम सैलून और स्पा संचालकों को भी देखेंगे. जयपुर के सैलून और स्पा संचालक अब पीपीई किट पहनकर ही कस्टमर को अटेंड करते हैं. जिससे सैलून और स्पा सेंटर कोरोना स्प्रेडर ना बने.

जयपुर के सैलून और स्पा सेंटर, Salon & Spa Center of Jaipur
पीपीई किट पहन कर दे रहे सर्विस

By

Published : Jun 15, 2020, 5:35 PM IST

जयपुर. अब तक डॉक्टर, नर्सेज और अन्य मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट पहन कोरोना की जंग लड़ते देखा गया. लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर अनलॉक 1.0 में खुले सैलून और स्पा सेंटर में मौजूद सर्विस प्रोवाइडर भी अब इन्हीं पीपीई किट में नजर आ रहे हैं. जयपुर के सैलून और स्पा सेंटर्स पर राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए अब अपॉइंटमेंट बेस पर कस्टमर को सर्विस दी जा रही है. साथ ही डिस्पोजल इक्विपमेंट्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब शहर को अनलॉक करना शुरू किया गया तो, उसमें आखिरी नंबर सैलून और स्पा सेंटर का आया. कारण साफ था कि यहां लोग सबसे ज्यादा फिजिकली कॉन्टैक्ट में आएंगे. यही नहीं जो इक्विपमेंट यहां इस्तेमाल किए जाते हैं, वो भी सार्वजनिक ही होते हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने इन सैलून और स्पा सेंटर को जब खोलने की अनुमति दी तो, उसके साथ शर्तों की एक लंबी फेहरिस्त भी दी. जिसकी पालना के तहत अब सैलून संचालक एहतियात के तमाम संसाधन अपना रहे हैं.

सैलून पर भी कस्टमर को लेना पड़ रहा है अपॉइंटमेंट

पढ़ेंःअलवर: कोरोना सैम्पलिंग को लेकर विवाद, खुद आगे आए जागरूक युवाओं को डॉक्टर्स धमका रहे

ईटीवी भारत जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित एक सैलून और स्पा सेंटर में पहुंचा. जहां गेट पर ही हाथों के साथ-साथ कपड़ों को सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था देखने को मिली. इसके अलावा सेंटर में प्रवेश के साथ ही तापमान मापकर शू कवर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसके बाद एक फॉर्म भी भरवाया जा रहा है, जिसमें कस्टमर की ट्रैवल हिस्ट्री तक लिखी जा रही है.

कस्टमर को दिया जा रहा मास्क

वहीं सैलून संचालक पूर्णिमा ने बताया कि कस्टमर को हाइजीन सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए उन्हें अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है. साथ ही अपने साथ तौलिया लाने की भी अपील की जा रही है. वहीं हर कस्टमर का एक अलग किट तैयार किया गया है. जिसे उन्हीं के सामने खोलकर इस्तेमाल करने के बाद डिस्पोज किया जा रहा है. इसमें डिस्पोजल तौलिया, डिस्पोजल कैंची, डिस्पोजल कंघी सहित तमाम सामग्री मौजूद है.

इक्विपमेंट को किया जा रहा सैनिटाइज

पढ़ेंःचितौड़गढ़: सरकार की छूट लेकिन नहीं खुले सांवलियाजी के बाजार, 5 हजार लोग बेरोजगार

यहां खास बात ये है कि अब तक जिस पीपीई किट में मेडिकल स्टाफ देखने को मिलते थे, अब सैलून और स्पा सर्विस प्रोवाइडर भी उन्हीं को धारण कर सर्विस देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके चलते यहां पहुंचे कस्टमर्स भी संतुष्ट दिखे. बहरहाल, राजधानी में 1000 से ज्यादा सैलून और स्पा सेंटर हैं. बता दे की अब कंटेंटमेंट एरिया में भी सैलून खोलने की अनुमति मिल गई है. लेकिन ये सैलून कोरोना स्प्रेडर ना बने इसके लिए तमाम एहतियात बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details