जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में 87 साल की बुजुर्ग महिला की सेवा के लिए घर में रखे नौकर ने ही बुजुर्ग महिला की जान लेने की कोशिश (Servant tried to kill elderly woman) की. बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए रखी गई नर्स और घर में मौजूद रसोईए ने यह पूरा घटनाक्रम घटित होते देखा और तुरंत आरोपी नौकर को पकड़ लिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चित्रकूट निवासी अमित ने शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
मामले की जांच कर रही जांच अधिकारी हेमलता शर्मा ने बताया कि परिवादी की माता 87 साल की बुजुर्ग महिला है जो कि काफी बीमार रहती हैं. जिनकी देखरेख के लिए परिवादी ने घर पर एक नर्स और एक घरेलू नौकर रखा है. घरेलू नौकर मनोज राय पिछले डेढ़ साल पर परिवादी के घर पर काम कर रहा था. उन्होंने बताया गुरुवार को परिवादी किसी काम से बाहर गया हुआ था और रात 10 बजे के बाद नौकर मनोज वृद्धा के कमरे में घुसा. इसके बाद मनोज ने तकिया उठा वृद्धा का मुंह दबा जान लेने की कोशिश की.