राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक महीने पहले काम पर रखे नौकर ने डॉक्टर को डिनर में खिलाया नशीला पदार्थ, फिर कीमती सामान लूट हुआ फरार

जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक नौकर ने चिकित्सक को नशीला पदार्थ खिला बेहोश कर दिया और घर में रखा सारा कीमती सामान लेकर फरार हो (Servant looted precious things from doctor home in Jaipur) गया. डॉक्टर को सुबह होश आया तो वारदात का पता चला. पीड़ित डॉक्टर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

doctor served intoxicant by servant
डॉक्टर को डिनर में खिलाया नशीला पदार्थ

By

Published : Mar 26, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 11:35 PM IST

जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में 1 महीने पहले काम पर रखे नौकर ने एक चिकित्सक को खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और घर से सारा कीमती सामान लूटने की वारदात को अंजाम दिया (servant loot house of doctor in Jaipur) है. इस पूरे प्रकरण को लेकर ऑफिसर कैंपस निवासी डॉ. दिलीप बेनीवाल ने पुलिस में शिकायत दी है.

जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय डॉ. दिलीप अपने घर पर अकेले थे और उनकी पत्नी किसी काम से शहर से बाहर गई हुई थी. डॉक्टर को आज सुबह काफी देर बाद होश आया और उसके बाद उन्हें घर पर काम करने आने वाले दूसरे नौकर ने संभाला व अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाए. एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार ने बताया कि ऑफिसर कैंपस निवासी डॉ.दिलीप ने 1 महीने पहले घरेलू काम के लिए नेपाल निवासी किशन को काम के लिए रखा था.

डॉक्टर को डिनर में खिलाया नशीला पदार्थ, फिर कीमती सामान लूट हुआ फरार

पढ़ें:Bhiwadi Food Poisoning Case: लक्खी मेले में प्रसाद के बहाने पिलाया नशीला पदार्थ, 9 लोग हुए शिकार

दिलीप की पत्नी डॉ. ज्योत्सना कल किसी काम से शहर से बाहर गई थीं और देर रात किशन ने दिलीप को डिनर सर्व किया. इस दौरान किशन ने दूध व अंडे में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दिलीप को दे (doctor served intoxicant by servant) दिया और उसके बाद दिलीप को गहरी नींद आ गई. इसके बाद किशन ने मकान की केवल उन्हीं अलमारियों के लॉक तोड़े जिसमें कीमती सामान रखा हुआ था और उसमें से सारा सामान बटोर कर फरार हो गया. आज सुबह काफी देर तक दिलीप को होश नहीं आया.

पढ़ें:अन्तरराजीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 1290 प्रतिबंधित टेबलेट के साथ 2 तस्करों को दबोचा

जब चिकित्सक को होश आया तब उन्हें उनके साथ हुई वारदात का पता चला. वहीं इस दौरान घर पर काम करने आने वाले दूसरे नौकर ने दिलीप को संभाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. दिलीप के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी नौकर किशन की तलाश करना शुरू किया है. वहीं किशन क्या-क्या और कितनी कीमत का सामान अपने साथ ले गया है, इसका पता दिलीप की पत्नी ज्योत्सना के जयपुर पहुंचने के बाद ही लग सकेगा.

Last Updated : Mar 26, 2022, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details