राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नौकर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम, मामला दर्ज - jaipur news

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक नौकर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft in jaipur, Jaipur Police
विद्याधर नगर थाना

By

Published : Aug 12, 2021, 12:32 PM IST

जयपुर.यदि आप भी अपने घर पर नौकर रखने जा रहे हैं और किसी की बातों में आकर यदि उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करा रहे हैं तो यह आपके लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है. नौकर की कारस्तानी का ताजा मामला विद्याधर नगर थाना इलाके में सामने आया है.

पढ़ें- #JeeneDo: जयपुर में 14 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

4 दिनों पहले घर पर रखे नौकर ने चाय में कुछ नशीली दवा मिलाकर सास और बहू को पिलाई. इसके बाद घर में रखे जेवरात और कैश समेट कर नौकर फरार हो गया. वहीं, जहरखुरानी का शिकार हुई सास और बहू पिछले 2 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें अब तक होश नहीं आया हैय इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कपिल बजाज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित के एक जानकार चौकीदार अर्जुन सिंह ने पीड़ित के घर पर घरेलू काम करने के लिए पवन सिंह नाम के एक लड़के को भेजा. बातचीत करने पर पवन सिंह पीड़ित के परिवार वालों को सही लगा और उसे 7 अगस्त से घर पर काम के लिए रख लिया गया.

पीड़ित के जानकार अर्जुन सिंह के कहने पर पवन सिंह को काम पर रखा गया, जिसके चलते उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया. 10 अगस्त को जब पीड़ित और उसकी पत्नी काम पर चले गए और घर पर केवल पीड़ित की मां और दादी रह गए तब भुवन सिंह ने चाय में कुछ नशीली दवा मिलाकर सास-बहू को पिला दी. जिसके चलते दोनों बेहोश हो गए और फिर उसके बाद भुवन घर से कैश और जेवरात समेटकर फरार हो गया.

पढ़ें- सावधान ! अगर आप शॉपिंग के लिए बाजार जा रहे हैं, तो इस वीडियो को जरूर देख लें...

शाम को जब पीड़ित की पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ मिला और साथ ही पीड़ित की मां और दादी फर्श पर अचेत अवस्था में मिले. जिन्हें लालकोठी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है और पिछले 2 दिन से दोनों को होश नहीं आया है.

वहीं, इस वारदात के बाद से आरोपी नौकर को काम पर लगाने वाला चौकीदार अर्जुन सिंह फरार चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details