राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: नौकर को चोरी करते पकड़ा तो मालकिन पर किया हमला, तौलिए से बांधा मुंह और किया दुष्कर्म का प्रयास - जयपुर में मालकिन से दुष्कर्म का प्रयास

जयपुर में मालकिन ने चोरी करते नौकर को पकड़ा तो उसने उसपर हमला (servant attacked mistress in Jaipur) कर दिया. इसके बाद महिला से दुष्कर्म का प्रयास भी किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News

By

Published : Jun 11, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 12:17 PM IST

जयपुर.राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में मालकिन पर हमला कर बंधक बनाने (servant attacked mistress in Jaipur) और दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम को लेकर पीड़िता ने शुक्रवार देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करवाई है. अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 52 वर्षीया पीड़िता का पति और बेटा गुरुवार को काम पर चले गए. दोपहर करीब 12.30 बजे घर के बाहर मुख्य गेट पर दो लोग काम कर रहे थे. ऑटोमैटिक लॉक होने पर घर का गेट स्वतः बंद हो गया. उस समय नौकर रोशन रसोई में काम कर रहा था.

विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान नींद की झपकी आने पर पीड़िता सो गई और करीब 10 मिनट बाद नींद खुलने पर नौकर को आवाज लगाई, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. पीड़िता के पास रखा चाबियों का गुच्छा गायब था. जिसपर पीड़िता नौकर को देखते हुए पहली मंजिल पर पहुंची, जहां पर अलमारी खुली थी और रोशन जेब में रुपए व जेवर रख रहा था. उसे टोका तो उसने अचानक हमला कर दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता के चिल्लाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी नौकर महारानी कॉलेज के अंदर से होता हुआ भाग गया. आरोपी अपने साथ एक लाख रुपए नकद, सोने की चेन व तीन अंगूठी ले गया.

पढ़ें- मासूम के सामने मां के साथ रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, पीड़िता के अश्लील फोटो खींचकर कर रहा था ब्लैकमेल

पीड़िता को बंधक बना दुष्कर्म का प्रयास- आरोपी नौकर रोशन यादव ने पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाल पकड़कर सिर को दीवार पर कई बार मारा. बेसुध होने पर पीड़िता का मुंह तौलिए से बांध दिया. दुष्कर्म का प्रयास करते समय डरी-सहमी पीड़िता विरोध करते हुए आरोपी के चंगुल से छूटकर प्रथम मंजिल से भूतल की तरफ चिल्लाते हुए भागी. आरोपी भी पीड़िता के पीछे पहुंच गया और पीड़िता का मुंह दबाने लगा. तब तक पीड़िता की चीख सुनकर मकान के बाहर काम कर रहे दो लोगों ने दरवाजे की घंटी बजाई.

पीड़िता ने हिम्मत कर आरोपी के चंगुल से छूटकर गेट खोल दिया. बाहर से आए दोनों लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी दोनों को धक्का देकर महारानी कॉलेज के अंदर से होता हुआ भाग गया. वारदात में घायल पीड़िता ने तबीयत सही होने पर शुक्रवार देर रात अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करावाया. नौकर को करीब बीस दिन पहले ही काम पर रखा गया था. जब पीड़िता ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी नौकर की ओर से कैमरों की दिशा कुछ दिन पहले ही बदलने की जानकारी लगी. इससे पता चलता है कि आरोपी ने सोची समझी साजिश व प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details