जयपुर. राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपए का सोना चोरी करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी अलीगढ़ निवासी नौकर अहमद राजा को गिरफ्तार किया है.
आरोपी चोरी किए गए सोने के जेवर बेचने की फिराक में जोहरी बाजार में घूम रहा था. लेकिन, पुलिस ने ज्वेलरी को बेचने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया. बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जोहरी बाजार से गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक माणक चौक इलाके में नमकीन वाली गली निवासी ज्वैलर इंद्राजू अहलक ने अपनी ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपए कीमत के सोने की ज्वेलरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित की रिपोर्ट में दुकान पर काम करने वाले नौकर पर ही सोने के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता किया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.