जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब अनलॉक-4 के तहत प्रदेश में भी जयपुर मेट्रो का संचालन जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए शीघ्र ही हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके निर्देश दिए.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंभीर कोविड-19 मरीजों को निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की समुचित व्यवस्था की है. इसके बाद भविष्य में और बेड की आवश्यकता होने पर निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की निर्धारित दरों पर कोविड-19 योग के निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर सकेंगे.
पढ़ें-छात्र नेता पुखराज की मौत मामले में डोटासरा का बयान सामने आया है, सुनिये क्या कहा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि निजी अस्पताल भी इस समय अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाए. गहलोत ने निर्देश दिए कि राज्य में संभागीय स्तर पर मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पतालों में हाई फ्लो ऑक्सीजन युक्त बेड और आईसीयू बेड की संख्या को आगामी 1 महीने में 3 से 4 गुना तक बढ़ाया जाए. उन्होंने जयपुर और कोटा में कोविड-19 लिए 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
4 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा निशुल्क गेहूं और चनाः गहलोत
बैठक में अशोक गहलोत ने कोरोना के कारण जिन लोगों की आजीविका छिन गई और पूर्व में से 30 श्रेणियों के लिए किए गए सर्वे से वंचित रहे दूसरे सर्वे में चयनित ऐसे 4,14,000 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान करने का भी बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के विभिन्न श्रेणियों में चयनित परिवारों को निर्धारित दर पर नवंबर महीने तक निशुल्क गेहूं वितरण के निर्देश भी दिए. इन दोनों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 138 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे.