जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों और प्रशासन के बीच हुआ विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा. 14 अक्टूबर को शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच हुई हाथापाई के बाद ये मामला और गरमा गया है. मामले में रजिस्ट्रार और शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है. इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो प्रोफेसर्स को निलंबित कर दिया. जिनके निलंबन के आदेश वापस लेने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के शिक्षक एक बार फिर कुलपति सचिवालय के बाहर क्रमिक धरने पर जा बैठे.
दरअसल, मामला सिंडीकेट बैठक में 2018 की भर्ती के शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड बढ़ाने का है. जिसमें 3 सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट पेश करने की बात कही गई थी. इसके विरोध में यूनिवर्सिटी के शिक्षक एकजुट होकर आंदोलन की राह पर उतरे. इस संबंध में लगातार कुलपति और रजिस्ट्रार से बात हुई. इस बीच 14 अक्टूबर की शाम शिक्षकों और रजिस्ट्रार के बीच नियमितीकरण की मांग को लेकर विवाद हो गया, और ये मामला हाथापाई तक जा पहुंचा.