राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म के दूसरे प्रकरण में भी 'सीरियल रेपिस्ट' जीवाणु पर आरोप तय - सीरियल रेपिस्ट की खबर

जयपुर में पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने शास्त्रीनगर थाना इलाके में चार साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप तय किए. बता दें कि अदालत ने अभियोजन पक्ष को आठ अगस्त को साक्ष्य दर्ज कराने को कहा है.

posco court news, jivanu accused in rape case, पॉस्को कोर्ट न्यूज

By

Published : Aug 3, 2019, 9:23 PM IST

जयपुर.पॉक्सो मामलो की अदालत ने शास्त्रीनगर थाना इलाके में चार साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी सिकन्दर उर्फ जीवाणु के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप तय किए, लेकिन मामले में जीवाणु ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए प्रकरण की ट्रायल चाही. जिसपर अदालत ने अभियोजन पक्ष को 8 अगस्त को साक्ष्य दर्ज कराने को कहा है.

वहीं 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सिकंदर के खिलाफ विधिवत सुनवाई आरंभ हो गई है. शनिवार को विशेष लोक अभियोजक ने पीड़िता, उसकी मां और पिता के बयान दर्ज कराए. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को तय की है.

यह भी पढ़ें : अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच

गौरतलब है कि अदालत ने इस मामले में पिछले दिनों जीवाणु पर आरोप तय किए थे. आरोपी पिछली एक जुलाई को पीड़िता को जबरन मोटरसाईकल से अमानीशाह नाले के पास ले गया और वहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया. पुलिस ने उसे 7 जुलाई को कोटा से गिरफ्तार किया था. जिसपर अदालत ने यह फैसला सुनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details