जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत निजी चिकित्सालय में भर्ती एसिम्टोमैटिक मरीजों के लिए अलग से कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है और इन अस्पतालों में भर्ती एसिम्टोमैटिक मरीजों को अलग से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. आदेश के अनुसार महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सीतापुरा में भर्ती एसिम्टोमैटिक मरीजों को आईटी-20, ईपीआईपी सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया सीतापुरा जयपुर, बीएसएनल ऑफिस नियर दुर्गापुरा फ्लाईओवर टोंक रोड दुर्गापुरा, डी-823 सुंदर नगर बिहाइंड फॉर्टिस हॉस्पिटल मालवीय नगर जयपुर में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 1590 नए मामले आए सामने, 13 मौत... कुल आंकड़ा 94,126
इसी तरह नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 28 कुम्भा मार्ग प्रताप नगर में भर्ती एसिम्टोमैटिक मरीजों को आईटी-20, ईपीआईपी सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया सीतापुरा जयपुर, में रखा जाएगा. शेल्वी हॉस्पिटल वैशाली नगर में भर्ती एसिम्टोमैटिक मरीजों को 3 /386, 200 फीट बाईपास रोड चित्रकूट वैशाली नगर जयपुर में रखा जाएगा. प्रदेश में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राज्य के राजकीय और निजी चिकित्सा संस्थानों में बिना लक्षण वाले एसिम्टोमैटिक कोविड-19 संक्रमित मरीज भी भर्ती है. विशेषज्ञों ने बताया कि इस प्रकार के मरीजों को विशेष चिकित्सा उपचार की आवश्यकता नहीं होती. केवल चिकित्सीय देख रेख की आवश्यकता होती है.