राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए दोनों निगमों की अलग सिटी प्रोफाइल की जा रही तैयार - जयपुर नगर निगम

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शुरू हो चुका है. जिसको देखते हुए इसमें भाग लेने के लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के लिए सिटी प्रोफाइल तैयार की जा रही है. वहीं अब गीले और सूखे कचरे के साथ-साथ घरेलू हानिकारक कचरे को भी अलग करना होगा.

City Profile for Survey, Jaipur Cleanliness Survey
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए दोनों निगमों की अलग सिटी प्रोफाइल की जा रही तैयार

By

Published : Aug 1, 2020, 4:02 AM IST

जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का रिजल्ट आना फिलहाल बाकी है. इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शुरू हो चुका है. जिसके तहत अब गीले और सूखे कचरे के साथ-साथ घरेलू हानिकारक कचरे को भी अलग करना होगा. वहीं जयपुर में दो निगम होने के चलते अब स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज के लिए सिटी प्रोफाइल तैयार की जा रही है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए दोनों निगमों की अलग सिटी प्रोफाइल की जा रही तैयार

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए इस वर्ष से घरेलू हानिकारक कचरा सीएफएल, सिरिंज, मास्क, डायपर, सैनिटरी नैपकिन आदि को भी गीले और सूखे कचरे की तरह अलग रखना होगा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इस व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपरों में भी गीले और सूखे कचरे के साथ हाउसहोल्ड हजार्ड्स वेस्ट को इकट्ठा करने के लिए अलग से व्यवस्था होगी.

पढ़ें-प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में खुलेगी 352 इंदिरा रसोई, सरकार खर्च करेगी 100 करोड़

नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज आयुक्तों की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों को हूपरों में ये व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा दोनों निगमों में आने वाले मुख्य कमर्शियल एरिया और बाजारों में रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था तत्काल सुचारू करने के भी निर्देश दिए. वहीं जयपुर शहर में अब नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज के रूप में दो निगम कार्य कर रहे हैं. ऐसे में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में दोनों निगम अलग-अलग भागीदारी करेंगे.

पढ़ें-रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए रहेगी मुफ्त यात्रा

इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों निगमों का अलग-अलग सिटी प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है. सिटी प्रोफाइल के संबंध में सभी जोन उपायुक्तों को डाटा फीडिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं. सिटी प्रोफाइल में उस निगम के आवासीय, व्यवसायिक, सार्वजनिक क्षेत्रों की जानकारी के साथ-साथ वार्डों, जनसंख्या, पर्यटन स्थल, पार्कों, सार्वजनिक शौचालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की जानकारी भी समाहित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details