जयपुर.इंद्रेश कुमार ने राजस्थान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना (Indresh Kumar On Udaipur Murder) में मानवता का क्रूरतम चेहरा सामने आया है. उन्होंने कहा कन्हैया लाल टेलर की हत्या एक आतंकवादी हमला है. पूरे हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस घटना की निंदा करनी चाहिए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा इस घटना का संगठन को विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और सभी कार्यकर्ताओं को साप्ताहिक मिलन के तहत एक दिन जरूर बैठना चाहिए. उन्होंने भारत माता यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह कि ये एक अनुकरणीय कार्य हुआ है जिससे समाज में बहुत बड़ा जागरण हुआ है.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने सभी पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा अनुसार 5 जुलाई को पूरे राजस्थान में पुतला जलाकर विरोध किया जाएगा. कन्हैयालाल टेलर (Udaipur Tailor killing) के परिवार को फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी और 11 जुलाई को सभी उपखंड और जिला मुख्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा.