राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'बाबोसा' की जयंती पर वरिष्ठ विधायक-सांसदों का हुआ सम्मान - Babosa's Birth Anniversary

जयपुर के रविंद्र रंगमंच में प्रदेश के वरिष्ठ सांसदों और विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ना केवल भाजपा के नेता बल्कि कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट,Sunder Singh Bhandari Charitable Trust

By

Published : Oct 24, 2019, 8:40 AM IST

जयपुर. रविंद्र रंगमंच में प्रदेश के वरिष्ठ सांसदों और विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए. राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने सांसदों और विधायकों का सम्मान किया.

सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजन में साथ-साथ जुटे भाजपा और कांग्रेसी नेता

बता दें कि जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र सहित वक्ताओं ने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत और सुंदर सिंह भंडारी को याद करते हुए देश समाज और राजनीति में उनके योगदान पर प्रकाश डाला.

इन नेताओं का किया सम्मान

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता निहालचंद मेघवाल, वरिष्ठ भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास, प्रताप सिंह सिंघवी, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी, परसराम मोरदिया और रामनारायण मीणा का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन किन्ही कारणों से वे नहीं आ पाए.

कार्यक्रम में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, भाजपा युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, महिला नेत्री सुमन शर्मा, महापौर विष्णु लाटा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा सहित कई राजनेता शामिल हुए.

यह भी पढे़ं : करतारपुर गलियारा : पाकिस्तान द्वारा टैक्स वसूली का विरोध, राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस नेता बोले- ये ओछी मानसिकता

राजनीति के शिष्टाचार में आई कमी : विश्वेंद्र सिंह

समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीति में शिष्टाचार खत्म हो चुका है. आज यदि कोई कांग्रेस के नेता मित्रता पूर्वक बीजेपी नेता के घर चले जाए तो चर्चा चल पड़ती है कि वह कांग्रेस नेता बीजेपी में जा रहा है या बीजेपी नेता कांग्रेस में आ रहा है. जबकि पहले इस ऐसा नहीं हुआ करता था और इस तरह की बातें भी नहीं होती थी.

मंत्री विश्वेंद्रसिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीति में बहुत सुधार की आवश्यकता है. वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत को वो नेता बताया, जिसे हर राजनीतिक दल के नेता पसंद करते थे और समय-समय पर उनकी राय भी किया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details