जयपुर. राजधानी जयपुर में भाजपा का महामंथन 19 मई से शुरू होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Rajasthan Tour) आज शाम प्राइवेट जेट से सीधा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहीं से होटल लीला जाने का कार्यक्रम है. कल 20 मई को 11:00 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें देश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं अगले वर्ष (Rajasthan Mission 2023) राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होंगे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया है. इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आगामी चुनाव सहित राष्ट्रीय जन योजनाओं को किस तरह जमीनी स्तर पर उतारा जाए, इन पर चर्चा की जाएगी.
मोदी सरकार ने दिए विकास को नए आयाम : जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में विकास के क्षेत्र में मोदी सरकार ने नए आयाम स्थापित किए हैं. इन सब उपलब्धियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी, साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर बातचीत करेंगे और खासतौर पर ओबीसी वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने बड़े कार्य किए हैं, तभी जाकर केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में ओबीसी विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हुआ.