राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के उपवास से गायब रहे शहर अध्यक्ष और सांसद, वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय

प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कार्यकाल के खिलाफ दिए गए भाजपा के उपवास और धरने में नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता इस उपवास और धरने से दूरी बनाते दिखे.

Jaipur news, BJP upavas, जयपुर समाचार, भाजपा का विरोध
जयपुर में भाजपा का 'उपवास' से गायब रहे वरिष्ठ नेता

By

Published : Dec 16, 2019, 3:13 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कार्यकाल के खिलाफ दिए गए भाजपा के उपवास और धरने में नेताओं की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही. जयपुर में ही गांधी सर्किल पर हुए उपवास कार्यक्रम में बीजेपी शहर के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और सांसद रामचरण बोहरा गायब रहे. इस विरोध प्रदर्शनों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा है.

जयपुर में भाजपा का 'उपवास' से गायब रहे वरिष्ठ नेता

दरअसल जयपुर के गांधी सर्किल पर हुए उपवास कार्यक्रम का आयोजन जयपुर शहर जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण ने संयुक्त रूप से किया था. कार्यक्रम में जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण के जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा और रामानंद गुर्जर तो मौजूद रहे. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसी कार्यक्रम में मौजूद रहकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते दिखे,लेकिन जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामचरण बौहरा, जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी संगठन के कार्यक्रमों से इन दिनों दूर ही नजर आ रही है. हालांकि प्रदेश में जिला मुख्यालय पर हुए इस उपवास कार्यक्रम में किसी भी राष्ट्रीय पदाधिकारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है, लेकिन इन्हीं विरोध प्रदर्शनों में राजस्थान से आने वाले तीनों ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी अपने क्षेत्रों में हुए इन कार्यक्रमों में शामिल हुए जबकि जयपुर में ऐसा नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details