जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कार्यकाल के खिलाफ दिए गए भाजपा के उपवास और धरने में नेताओं की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही. जयपुर में ही गांधी सर्किल पर हुए उपवास कार्यक्रम में बीजेपी शहर के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और सांसद रामचरण बोहरा गायब रहे. इस विरोध प्रदर्शनों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा है.
दरअसल जयपुर के गांधी सर्किल पर हुए उपवास कार्यक्रम का आयोजन जयपुर शहर जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण ने संयुक्त रूप से किया था. कार्यक्रम में जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण के जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा और रामानंद गुर्जर तो मौजूद रहे. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसी कार्यक्रम में मौजूद रहकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते दिखे,लेकिन जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामचरण बौहरा, जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए.