राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान, सीएम गहलोत होंगे मुख्य अतिथि - senior journalists to be honoured

10 जुलाई को राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा. समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे जिनकी उम्र 90 वर्ष से अधिक है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे.

Honor ceremony of journalists
Honor ceremony of journalists

By

Published : Jul 7, 2022, 11:35 AM IST

जयपुर.आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजस्थान में 90 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान 10 जुलाई को किया जाएगा. सम्मान समारोह में वे सभी पत्रकार शामिल होंगे जिन्होंने अपनी लेखनी से आम जनता की आवाज को उठाया और सरकार को जनहितैषी नीतियां बनाने के लिए बाध्य किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले पत्रकारों को सम्मान के रूप में एक लाख रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा.

10 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान:आयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में वरिष्ठतम पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. राज्यपाल कलराज मिश्र के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शामिल होंगे. इस समारोह की अध्यक्षता सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा .

पढ़ें. आजादी का अमृत महोत्सव: उत्तर पश्चिम रेलवे के 75 स्टेशनों पर चल प्रदर्शनी और बाइक रैली का आयोजन

इनका होगा सम्मान:गोपाल शर्मा ने कहा कि समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीणचंद्र छाबड़ा को महात्मा गांधी पत्रकारिता सम्मान, विजय भंडारी को लोकमान्य तिलक पत्रकारिता सम्मान, मिलापचंद डंडिया को गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान, सीता राम झालानी को मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता सम्मान, स्व. श्याम आचार्य को बाबूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजधानी में कई पत्रकार हैं जो आजादी के समय से पत्रकारिता कर रहे हैं. आजादी के आंदोलन में राजस्थान की पत्रकारिता, जनता और स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details