जयपुर.आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजस्थान में 90 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान 10 जुलाई को किया जाएगा. सम्मान समारोह में वे सभी पत्रकार शामिल होंगे जिन्होंने अपनी लेखनी से आम जनता की आवाज को उठाया और सरकार को जनहितैषी नीतियां बनाने के लिए बाध्य किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले पत्रकारों को सम्मान के रूप में एक लाख रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा.
10 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान:आयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में वरिष्ठतम पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. राज्यपाल कलराज मिश्र के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शामिल होंगे. इस समारोह की अध्यक्षता सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा .