राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिन या शक्ति प्रदर्शन : जन्मदिन कार्यक्रम में भाजपा के साथ शामिल हुए ये कांग्रेस नेता...

प्रतिपक्ष के मौजूदा उपनेता राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिन पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में पिछले शनिवार से लगातार मनाया जा रहा (Rajendra Rathore birthday celebration) है. रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में वीकेआई में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा नेता और राठौड़ समर्थक ही नहीं, बल्कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल हुए.

Senior congress leader participate in Rathore birthday event
राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन कार्यक्रम में भाजपा के साथ शामिल हुए कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 21, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रतिपक्ष के मौजूदा उपनेता राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिन भी किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं रहा. जन्मदिन का कार्यक्रम एक जिला और स्थान पर ना होकर अलग-अलग जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए किया (Blood donation camp on Rajendra Rathore birthday) गया. खास बात यह भी रही कि राठौड़ के जन्मदिन कार्यक्रम में भाजपा के साथ कांग्रेस के भी नेता शामिल हुए.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी हुए शामिल : राठौड़ के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उनके समर्थकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया. आयोजन पिछले 1 सप्ताह से लगातार अलग-अलग जिलों में चल रहे हैं. राठौड़ के जन्मदिन पर गुरुवार को जयपुर के वीकेआई इलाके में लहर फुटवियर लिमिटेड ने भी रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और उपमहापौर पुनीत कर्णावत सहित भाजपा के कई नेता, व्यापारी और राठौड़ के समर्थक जुटे.

इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी भी शामिल (Senior congress leader participate in Rathore birthday event) हुए. बकायदा मंच पर भाजपा नेताओं के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई और रक्त दाताओं का सम्मान भी किया. हालांकि किसी भाजपा नेता जो लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोल रहा हो, उसके जन्मदिन पर कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता का शामिल होना सबको चौकाने वाला था. लेकिन मौका सियासी नहीं जन्मदिन का था.

पढ़ें:Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर समर्थकों का सेवा सप्ताह के जरिए शक्ति प्रदर्शन

राठौड़ ने दिखाई अपने समर्थकों की ताकत: राठौड़ का जन्मदिन उनके समर्थक सेवा सप्ताह के रूप में पिछले शनिवार से लगातार बना रहे हैं. इसके तहत हर जिले और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप लग रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि राठौड़ बीजेपी में एक बड़ा नाम हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राठौड़ के समर्थक अलग-अलग जिलों और करीब 200 विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन कर यह मैसेज भी देना चाहते हैं कि उनके समर्थक प्रदेश के हर जिले और विधानसभा में हैं. राठौड़ के जन्म दिवस के मौके पर हो रहे ब्लड डोनेशन कैंप में केवल भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि विभिन्न संगठन और संस्थाओं के लोग भी जुड़े. यहां तक कि जयपुर में राजपूत समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के कई बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए.

पढ़ें:शक्ति प्रदर्शन नाम मीडिया का दिया हुआ, जो कार्यक्रम में नहीं आए उनके बारें में कुछ नहीं कह सकती: वसुंधरा राजे

राठौड़ भी राजस्थान भाजपा के हैं बड़े चेहरे: प्रदेश में साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इससे पहले बड़े नेताओं के बीच अगले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शीत युद्ध चल रहा है. हालांकि, इस युद्ध में राठौड़ का नाम कम ही आता है, लेकिन राठौड़ का राजस्थान भाजपा में जो सियासी कद है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है. लिहाजा उनके समर्थक चाहते हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में राठौड़ भी सियासत में एक बड़ी भूमिका में नजर आएं. शायद यही कारण है कि इस बार उनका जन्मदिन एक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है और इसके तहत होने वाले कार्यक्रम जिला विशेष तक सीमित न होकर प्रदेश के कई जिलों में किए जा रहे हैं क्योंकि राजनीति में हर एक कदम और कार्यक्रम कोई न कोई संदेश देता ही है.

राजेंद्र राठौड़ को मंच पर उनके वजन के बराबर रक्त से तोला गया...

राठौड़ को फतेहपुर में खून से तोला: फतेहपुर के रुकनसर गांव स्थित ज्ञान भारती इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को राठौड़ के जन्मदिन पर उनके समर्थक गोवर्धन सिंह ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में राठौड़ के वजन जितना रक्तदान किया गया. राठौड़ को मंच पर उनके बराबर रक्त से तोला गया. राठौड़ ने कहा कि उनकी जीवन में कई मौके ऐसे आए जब उन्हें फल व मिठाइयों से तोला गया, लेकिन पहली बार रक्त से तोला गया है, जो अपने आप में एक अनूठा कार्य है. समारोह में राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी महाराज, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, भाजपा नेता जितेंद्र कारंगा बतौर अतिथि मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 21, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details