जयपुर. राजस्थान में एक ओर सचिन पायलट से राहुल गांधी की मुलाकात और मंत्रियों की दिल्ली दौड़ चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं दूसरी और राजस्थान कांग्रेस संगठन में भी गतिविधिायां तेज हो गईं हैं. नेताओं का दौरा भी राजस्थान में लगातार हो रहा है. ऐसे में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भी एक अक्टूबर को जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया है.
सितंबर में राजस्थान में संगठन की गतिविधियों में हलचल देखने को मिलेगी. रीट की परीक्षा के चलते हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी अपना पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन अब अक्टूबर में करे, लेकिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर उतरना तय है.
पढ़ें: 'अमरिंदर बुरा न मानें, गहलोत कांग्रेस के बड़े नेता...दे सकते हैं अपने साथी नेता को सलाह'
पूरे प्रदेश में एक कार्यक्रम जिला स्तर पर किया जाएगा तो वहीं 28 और 29 सितंबर को प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने और योग्य टिकटार्थियों के बारे में जानने धारियावाद और वल्लभनगर के दौरे पर रहेंगे.
1 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी जयपुर पहुंचेंगे. वह जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के मुद्दों पर दिग्विजय सिंह मीडिया से रूबरू भी होंगे.
कहने को तो दिग्विजय सिंह का यह दौरा देशभर में कांग्रेस के चल रहे महंगाई के विरोध में कार्यक्रम के तहत होगा, लेकिन राजस्थान में जो राजनीतिक हालात चल रहे हैं उसके बीच दिग्विजय सिंह का यह दौरा विधायकों और नेताओं की राजनीतिक नब्ज को टटोलने वाला ही माना जा रहा है.