राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Effect : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा रद्द, देवस्थान विभाग ने नहीं निकाले आवेदन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देवस्थान विभाग ने वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा के आवेदन नहीं निकाले हैं. जिसके कारण साल 2020-21 में प्रदेश के बुजुर्ग निःशुल्क तीर्थ यात्रा नहीं कर सकेंगे. कोरोना वायरस के चलते साल 2019-20 में भी चयनित बुजुर्ग तीर्थयात्रा नहीं कर सके थे. इस यात्रा की शुरुआत 2016 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने की थी.

Devsthan Department  senior citizens free pilgrimage  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  jaipur news  rajasthan news  lockdown  Devasthan Department Government of Rajasthan  Devasthan Department Latest News  Senior Citizen Free Pilgrimage  Corona virus
देवस्थान विभाग ने वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा के आवेदन नहीं निकाले

By

Published : Jun 13, 2020, 5:36 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के कारण साल 2020-21 के लिए देवस्थान विभाग ने वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा के आवेदन नहीं निकाले है. ऐसे में साल 2020-21 में राज्य के वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा नहीं कर सकेंगे. कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा बुजुर्गों को अधिक होता है. इसलिए देवस्थान विभाग ने ये फैसला लिया है.

राज्य के वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा नहीं कर सकेंगे

राज्य सरकार के देवस्थान विभाग ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. यही वजह है कि वरिष्ठ तीर्थयात्रा के आवेदन नहीं निकाले और यात्रा रद्द कर दी. इस बीच लॉकडाउन के चलते वर्ष 2019-20 की यात्रा का भी चयनित बुजुर्गों को लाभ नहीं मिल सका. बता दें कि प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार ने वर्ष 2016 में ये तीर्थ यात्रा शुरू की थी. इस वरिष्ठ नागरिक निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना के तहत 5-5 हजार बुजुर्गों को रेल व हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है.

तीर्थ यात्रा के तहत 60 साल व उससे अधिक आयु के चयनित बुजुर्ग होते हैं लाभान्वित

पढ़ें:राज्यसभा का रणः विधायक दल की बैठक के बाद अपना समर्थन पत्र देगी CPM

इस वरिष्ठ नागरिक नि:शुल्क तीर्थ यात्रा के तहत 60 साल व उससे अधिक आयु के चयनित बुजुर्ग लाभान्वित होते हैं. वहीं, वर्ष 2019-20 में फ्लाइट से विदेश तीर्थ यात्रा भी शुरू की गई, जिसमें नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ के दर्शन कराए गए. इस हवाई तीर्थ यात्रा में लॉटरी से चयनित 3028 वरिष्ठ नागरिकों ने दर्शन किए.

वर्ष 2019-20 में फ्लाइट से विदेश तीर्थ यात्रा भी शुरू की गई

लेकिन फिर लॉकडाउन के कारण यात्रा रद्द करनी पड़ी. ऐसे में बाकी 750 बुजुर्ग पशुपतिनाथ के दर्शन से वंचित रह गए. ट्रेन से सभी चयनित यात्री 13 तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते आवेदन नहीं निकलने से 1 साल तक तीर्थ यात्रा नहीं हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details