राजस्थान

rajasthan

प्रेम और सद्भाव के वातावरण को शुद्ध करने में धर्मगुरु की भूमिका पर सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Feb 1, 2021, 2:45 AM IST

राजधानी जयुपर में रविवार को देश में प्रेम और सद्भाव के वातावरण को सुदृढ़ करने में धर्मगुरुओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान सर्व धर्म समाज के धर्मगुरुओं ने अपने विचार रखे.

Jaipur News,  Rajasthan News
सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन

जयपुर. देश में प्रेम और सद्भाव के वातावरण को सुदृढ़ करने में धर्मगुरुओं की भूमिका विषय पर रविवार को एक सर्व धर्म संगोष्ठी आयोजित की गई. जयपुर के सी-स्कीम में हुई इस संगोष्ठी में सर्व धर्म समाज के धर्मगुरुओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में धार्मिक जनमोर्चा की राजस्थान इकाई का भी गठन किया गया.

इस मौके पर गलता तीर्थ के महंत स्वामी अवधेशाचार्य ने कहा कि जो लोग समाज में बड़े बने हुए हैं वही एक दूसरे के प्रति भावना पैदा करते हैं. इसलिए हम एक दूसरे के प्रति आशंकाओं में जी रहे हैं. वहीं, जमात ए इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने कहा कि हिंसा इसलिए होती है कि लोग अपने-अपने धर्म पर नहीं चलते. इसलिए यह आवश्यक नहीं है कि हम एक दूसरे से सहमत हो परंतु दूसरों की है. असहमति के अधिकार का भी हमें सम्मान करना चाहिए.

पढ़ें-CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी 8 फरवरी से जा सकेंगे स्कूल

कार्यक्रम के संबोधन में सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा कि समाज में प्रेम और सौहार्द के वातावरण को बढ़ाने में धर्म गुरुओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए उन्हें एक-दूसरे के साथ समाज को बढ़ाना चाहिए, क्योंकि धर्म ही हमें एक-दूसरे का भाई और बहन बनाता है.

घर-घर सम्पर्क अभियान की शुरुआत, सहयोग देने वालों का किया सम्मान

श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत रविवार को सांगानेर स्थित बालाजी पैराडाइज में सम्मान और घर-घर संपर्क अभियान का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के तहत श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले 37 भामाशाहों का दुपट्टा ओढ़ाकर और भगवान श्री राम का चित्र देकर सम्मान किया गया. वहीं, कार्यक्रम में मंदिर निर्माण सहयोग स्वरूप 8 लाख रुपए प्राप्त हुए.

घर-घर सम्पर्क अभियान की शुरुआत

राष्ट्रीय शिक्षक संघ सांगानेर विभाग के कार्यवाहक महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि करीब 500 सालों के संघर्ष और साढ़े चार लाख पूर्वजों के बलिदान के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मंदिर निर्माण के लिए हमको अवसर मिला है और इस अवसर को कोई भी अपने हाथों से नहीं जाने दे. जिस प्रकार राम सेतु निर्माण में गिलहरी का सहयोग रहा, ठीक उसी प्रकार राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग रहे.

विभाग संघचालक रामकरण शर्मा ने बताया कि निधि संग्रह अभियान दो चरणों में चलेगा. एक चरण 15 जनवरी से 31 जनवरी तक हो चुका है, जिसका समापन समारोह हुआ. वहीं सोमवार से दूसरे चरण में कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाएंगे. एक भी घर और एक भी व्यक्ति इस सहयोग से अछूता नहीं रहे, यह जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है. वहीं, कार्यक्रम अभयपुरा के 4 साल के अजय शर्मा की ओर से साइकिल के लिए जोड़े गए रुपए से भरे गुल्लक को भेंट करना उपस्थित लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details