जयपुर.देशभर में मंगलवार को संविधान दिवस को लोगों ने एक उत्सव के रूप में मनाया. इसी के चलते राजधानी के पाथय कण भवन में भी संविधान दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. जिसमें सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. एन. भार्गव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रिटायर्ड प्राचार्य और संविधान विशेषज्ञ रामस्वरूप अग्रवाल मौजूद रहे.
इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि संविधान इतना महत्वपूर्ण ग्रंथ होने के बावजूद सामान्य समाज इससे कम ही परिचित है. इसके लिए ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों से संविधान के बारे में परिचय और जानकारियां मिले, इसके लिए ऐसी संगोष्ठी जरूरी है. ताकि इसके अंदर क्या-क्या है, कैसी धाराएं हैं, कैसे नियम है और कब-कब संशोधन हुए हैं, यह समझना प्रत्येक नागरिक की जिज्ञासा बने. इसके लिए ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया है.