जयपुर. लॉकडाउन की वजह से गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सैलून का कार्य करने वाले लोगों की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर सैन समाज महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पीएम और सीएम के नाम शाहपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से आमजन त्रस्त है. वहीं सैलून का कार्य करने वाले सैन समाज के लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. सैलून का कार्य करने वाले सैन समाज के लोगों के पास जीविकोपार्जन के लिए अन्य कोई रोजगार नहीं है. बीते दो माह से सैलून करने वाले लोगों के घर खाने के लाले पड़े हुए हैं. शहरी क्षेत्रों में सैलून करने वाले लोगों पर दुकानों का किराया चढ़ गया है.