जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के दौरान नियमों के विपरीत जाकर खाटू श्याम जी मंदिर को खोल कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के मामले में केंद्र सरकार, राज्य के मुख्य सचिव, सीकर कलेक्टर, एसपी और दातारामगढ़ एसडीओ सहित मंदिर कमेटी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश अमित वशिष्ट की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए. याचिका में अधिवक्ता आशीष शर्मा उपाध्याय ने अदालत को बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र और राज्य सरकार ने कई दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं.
इसके चलते धार्मिक स्थलों को अभी बंद रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी खाटू श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मंदिर को खोला और कुछ भक्तों से रुपये लेकर उन्हें मंदिर के दर्शन करवाएं. इस घटना को लेकर गत दिनों वीडियो भी वायरल हुआ था.