जयपुर.राजधानी जयपुर में दिवाली ( Diwali 2020 ) पर शहर के तमाम प्रमुख बाजारों में पुलिस के हथियारबंद ( Jaipur Police ) जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस द्वारा दिन-रात नाकाबंदी भी की जाएगी. पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने पुलिस को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए हैं. जयपुर पुलिस के अभय कमांड सेंटर के माध्यम से शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. शहर के प्रमुख बाजारों व अन्य स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं.
दिवाली पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रमुख बाजारों में हथियारबंद जवान तैनात - राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी जयपुर में दिवाली ( Diwali 2020 ) पर शहर के तमाम प्रमुख बाजारों में पुलिस के हथियारबंद ( Jaipur Police ) जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस द्वारा दिन-रात नाकाबंदी भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Special: दिवाली पर पटाखों वाली मिठाइयों की हो रही है धूमधाम से बिक्री
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि दिवाली पर शहर के प्रत्येक थाने को रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध करवाई गई है. इंटेलिजेंट के जवानों को सादा वस्त्रों में शहर के मुख्य बाजारों में तैनात किया गया है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऐसे मार्ग जहां से बदमाशों की आवाजाही अधिक रहती है, वहां हथियारबंद जवानों की नाकाबंदी लगाई गई है. इसके साथ ही प्रत्येक थानाधिकारी को दिवाली दीपावली के दिन लगातार फील्ड में घूम कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.