जयपुरःकांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामेश्वर लाल डूडी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद राजस्थान पुलिस ने रामेश्वर डूडी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ा दिया है. बता दें कि हरियाणा की सिरसा पुलिस ने रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गत दिनों पूर्व गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में यह बात कबूल की थी कि वह गोली मारकर रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश रच रहे थे.
इस प्रकरण के सामने आने के बाद रामेश्वर डूडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की थी. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय को रामेश्वर डूडी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश जारी किए है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने रामेश्वर डूडी की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.