राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 को देखते हुए राजधानी के कृष्ण मंदिरों में रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त - Krishna Janmashtami 2022

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 पर कृष्ण मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इनमें मंदिरों में तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था कायम की गई है. पिछले दिनों खाटू श्याम मंदिर में हुई भगदड़ के मामले को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है.

Security beefed up in Krishna temples in Jaipur by police
कृष्ण जन्माष्टमी 2022 को देखते हुए राजधानी के कृष्ण मंदिरों में रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

By

Published : Aug 18, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर.जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए जयपुर पुलिस ने राजधानी के तमाम कृष्ण मंदिरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए (security beefed up in Krishna temples in Jaipur) हैं. जयपुर शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में बकायदा एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

कंट्रोल रूम से पुलिस के आला अधिकारी लगातार मंदिर में आने वाले श्रद्धालु के साथ-साथ सभी तरह की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण के अंदर व बाहर अस्थाई सीसीटीवी कैमरे भी मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं और सभी को अभय कमांड सेंटर से जोड़ा गया है. वहीं तमाम मंदिरों में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई (Three tier security of Krishna temples) है. जिसमें पुलिस, होमगार्ड, वॉलिंटियर्स और हथियारबंद कमांडो तैनात किए गए हैं.

जयपुर में जन्माष्टमी पर ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था...

पढ़ें:19 की मध्यरात्रि में होगा पालनहार श्री कृष्ण का जन्म, दो अद्भुत योग में व्रत और पूजन देगा हर मनोवांछित फल

दर्शन पर विशेष फोकस: हाल ही में खाटू श्याम जी मंदिर में मची भगदड़ के चलते तीन महिलाओं की मौत हो जाने के प्रकरण को देखते हुए जयपुर पुलिस ने गोविंद देव जी सहित तमाम कृष्ण मंदिरों में दर्शनार्थियों की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को आराम से दर्शन हैं, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

पढ़ें:'कलियुगी राक्षस मचाएं हाहाकार, मुख्यमंत्री योगी बने पालनहार', बीजेपी के इस पोस्टर से 'खलबली'

मंदिर में भीड़ के चलते धक्का-मुक्की और किसी तरह का प्रेशर ना क्रिएट हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स, अधिकारी, आरएसी बटालियन, क्यूआरटी टीम और मंदिर प्रशासन से वॉलिंटियर भी लिए गए हैं. मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी को मेटल डिटेक्टर में से होकर गुजारा जाएगा और साथ ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें:विधायक लाहोटी का प्रशासन पर निशाना, जन्माष्टमी पर व्यवस्था की अनदेखी पर भड़के

सोशल मीडिया सेल रख रही निगरानी: कैलाश विश्नोई ने बताया कि जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए प्रत्येक जिले और कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल को एक्टिव किया गया है. ऐसे सभी संदिग्ध लोग जो सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करते हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं, उन्हें पाबंद करने के साथ-साथ उन पर भी विशेष नजर पुलिस बनाए हुए है. साथ ही जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि वह किसी भी तरह की कोई अफवाह पर ध्यान ना दें. साथ ही ऐसे लोग जो माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details