राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर DGP भूपेंद्र सिंह यादव ने किया 'सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी' ऐप लॉन्च - सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी ऐप

राजस्थान पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर सीनियर सिटीजन को 'सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी' ऐप की सौगात दी है. इसे डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को विधिवत लॉन्च किया. इस ऐप में किसी भी आपात स्थिति में पैनिक बटन दबाना होगा. जिसके बाद यह सूचना पुलिस और हेल्पलाइन के पास चली जाएगी.

jaipur news, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस की खबर

By

Published : Oct 1, 2019, 6:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सीनियर सिटीजन के साथ बढ़ते अपराधों व अन्य समस्याओं को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने नई पहल की है. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस ने डीओआईटी के सहयोग से तैयार किए गए 'सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी' ऐप की लॉन्चिंग की.

जयपुर में 'सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी' ऐप लॉन्च

इस ऐप को पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने लांच किया. इस मोबाइल ऐप के जरिए सीनियर सिटीजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे, साथ ही एक ही कॉल पर कई जानकारी भी प्राप्त होगी. सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी के नाम से तैयार किए गए इस ऐप को मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है. उसके बाद किसी भी सीनियर सिटीजन द्वारा इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें किसी भी आपात स्थिति में पैनिक बटन दबाना होगा.

पढ़ें : RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

जिसके बाद बटन को टच करते ही यह सूचना पुलिस और हेल्पलाइन के पास चली जाएगी. सूचना मिलने पर जल्द नजदीकी थाना और बीट कांस्टेबल सीनियर सिटीजन के पास पहुंच जाएंगे. इसके अलावा पेंशन, हेल्थ संबंधित परेशानियां और लीगल में भी सीनियर सिटीजन अपनी शिकायत ऐप के जरिए दर्ज करा सकते हैं. 'हेल्प ऐज इंडिया' के सहयोग से पुलिस महकमे ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर सीनियर सिटीजन को ये बड़ी सौगात दी.

बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी ऐप को सफलता मिलने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है. हालांकि, अभी इस ऐप में कुछ तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस ने जल्द ही इसे दुरुस्त करने का दावा किया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो रजिस्ट्रेशन करने वाले सीनियर सिटीजन को इस ऐप पर अपनी निजी जानकारी देनी होगी. उनकी ये निजी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. खास बात यह है कि अगर किसी सीनियर सिटीजन को कुछ भी गलत लगे तो वह ऑडियो, वीडियो और फोटो इस ऐप पर शेयर कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details