राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर हो सकती है 3 साल की जेल

प्रदेश में हुक्का बार का संचालन अब पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसे लेकर कोटपा एक्ट में एक नई धारा 4-(क) को जोड़ने के लिए संशोधन पास किया गया. जिसे राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब हुक्का बार संचालकों पर FIR दर्ज की जाएगी.

प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध, Ban on hookah bars in Rajasthan
प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध

By

Published : Mar 5, 2020, 9:48 AM IST

जयपुर. प्रदेश में हुक्का बार का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब तक कुछ शर्तों और कोर्ट से स्टे का हवाला देकर विभिन्न रेस्टोरेंट में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. जिसे राजस्थान सरकार ने गंभीरता से लिया और राजस्थान विधानसभा की ओर से कोटपा एक्ट में एक नई धारा जोड़ने का संशोधन पास किया गया.

प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध

संशोधन पास होने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी लेने के लिए भेजा गया और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कोटपा एक्ट में संशोधन करते हुए एक नई धारा जोड़ने का गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा की ओर से कोटपा एक्ट में एक नई धारा 4-(क) को जोड़ने का संशोधन पास किया गया.

पढ़ें-जोधपुर: CAA के खिलाफ आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाले 7 युवक गिरफ्तार

जिसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कोटपा एक्ट में नई धारा 4-(क) जोड़ने का गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया. कोटपा एक्ट में किए गए नए संशोधन के बाद अब प्रदेश में किसी भी तरीके से हुक्का बार का संचालन नहीं किया जा सकेगा. अब तक हुक्का बार का संचालन करने पर पुलिस केवल कोटपा एक्ट के तहत चालान काटा करती थी.

लेकिन अब संशोधन हो जाने के बाद हुक्का बार का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने वाले लोगों को अब 3 वर्ष का कठोर कारावास भी भुगतना पड़ेगा. कोटपा एक्ट में हुए संशोधन के बाद उम्मीद जताई जा रही है, कि प्रदेश में फल-फूल रहा हुक्का बार का गोरखधंधा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details