जयपुर.कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भले ही कमी आई हो, लेकिन अभी तक यह खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि गहलोत सरकार किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है. सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच धारा 144 की अवधि 1 महीने के लिए बढ़ा दी है. अब पूरे प्रदेश में 22 जनवरी से 21 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. इसके तहत किसी भी सार्वजनिक जगह पर 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे.
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए धारा 144 की अवधि 1 महीने तक और बढ़ा दी है. अब पूरे प्रदेश में 22 फरवरी को यह अवधि समाप्त होगी. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस और लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. राज्य के गृह विभाग के ग्रुप-9 ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने की अनुमति