जयपुर.शहर में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को दो चरणों में नगर निगम के चुनाव आयोजित किए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 11 नवंबर को पूरी होगी. जिसे देखते हुए चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई है. 12 नवंबर तक पूरे जयपुर शहर में धारा 144 लागू रहेगी और इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 में कोविड प्रोटोकॉल के बिंदुओं को भी पुलिस द्वारा जोड़ा गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने पूरे जयपुर शहर में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. राहुल प्रकाश ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से नगर निगम के चुनाव को संपन्न कराने के लिए धारा 144 लागू की गई है. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के बिंदु को भी धारा 144 में शामिल किया गया है. जिसके तहत मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन का संपूर्ण प्रबंध करने के बिंदुओं का उल्लेख किया गया है.