राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबरः सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लागू - Section 144 due to corona

कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें झुंझुनू में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद पूरे प्रदेश में घारा 144 लागू कर दी गई है. एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लग गई है.

कोरोनावायरस की खबर, COVID-19, Coronavirus news, Coronavirus in Rajasthan
कोरोनावायरस के कारण धारा 144

By

Published : Mar 18, 2020, 11:07 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने राजस्थान में धारा 144 लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रदेश में धारा 144 लागू होने के साथ 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लग गई है.

कोरोनावायरस के कारण धारा 144

झुंझुनू में तीन कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आने के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार अब कोरोनावायरस को लेकर और ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गई है. यही वजह कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में धारा 144 लागू करने को लेकर निर्णय हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जीवन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसे बचाने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इसीलिए प्रदेश में 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है.

ये पढ़ेंःइटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

सीएम गहलोत ने कहा कि यह संकट का वक्त है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए राजस्थान को एकजुट होकर मजबूती के साथ खड़ा होना होगा. इसके लिए जरूरी है कि सरकार की तरफ से जो फैसले लिए जा रहे हैं उनमें जनता सहयोग करें. सरकार की कोशिश है कि हर व्यक्ति की जान को बचाया जाए. इसके साथ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झुंझुनू में तीन पॉजिटरों की मिलने वाली जगह को ही न केवल सील किया जाए बल्कि उससे डेड किलोमीटर की दूरी वाले इलाके को भी सील किया जाए.

ये पढ़ेंःजैसलमेरः ईरान से 195 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिवालय में कोरोना वायरस को लेकर हाई लेवल की बैठक कर रहे थे. इस दौरान राजस्थान में मिले 3 पॉजिटिव लोगों का मामला सामने आने के बाद चिंता जाहिर की. साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरी तरीके से अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि अगले 15 से 20 दिन संकट वाले हैं. इसलिए इस वक्त किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details