राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव ने मानसिक विमंदित गृह का किया दौरा, पौधारोपण भी किया गया - मानसिक विमंदित गृह

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को जामडोली के मानसिक विमंदित गृह का दौरा किया. इस मौके पर विमंदित गृह परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया. इस दौरान सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों का विशेष ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है.

मानसिक विमंदित गृह, Secretary visit, जयपुर न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव ने जामडोली में मानसिक विमंदित गृह का किया दौरा

By

Published : Aug 22, 2020, 1:35 AM IST

जयपुर.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को जामडोली के मानसिक विमंदित गृह का दौरा किया. इस दौरान सचिव गायत्री राठौड़ के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डायरेक्टर ओपी बुनकर, विशेष योग्यजन निदेशालय के डायरेक्टर गजानंद शर्मा, विशेष योग्यजन निदेशालय की एडिशनल डायरेक्टर निशा मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सलाहकार अमिताभ कौशिक, डिप्टी डायरेक्टर सुवालाल पहाड़िया और मानसिक विमंदित गृह जामडोली के अधीक्षक डॉक्टर अजय मीणा मौजूद रहे.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव ने जामडोली में मानसिक विमंदित गृह का किया दौरा

सचिव गायत्री राठौड़ ने विमंदित गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बच्चों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस दौरान बताया गया कि कोरोना काल में मानसिक विमंदित गृह में अच्छे इंतजाम किए जा रहे हैं और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां भी बरती जा रही हैं. इन सभी व्यवस्थाओं को देखकर सचिव गायत्री राठौड़ ने सराहना की. इस मौके पर विमंदित गृह परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण भी संदेश दिया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बच्चों ने भी पौधे लगाकर सार संभाल की जिम्मेदारी ली.

पढ़ें:स्पेशल: रंग लाई Etv Bharat की मुहिम, जागरूकता से प्रभावी हो रहा पौधारोपण अभियान

इस दौरान सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों का विशेष ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है. बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, पौधारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए. पौधों से ही हरियाली बढ़ेगी. मानव जीवन और पौधों का गहरा संबंध है. पौधों से अच्छी बारिश भी होगी और कई फायदे होंगे. इस मौके पर फलदार और छायादार पौधे ज्यादा लगाए गए.

मानसिक विमंदित गृह जामडोली के अधीक्षक डॉक्टर अजय मीणा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ के साथ विभाग के कई अधिकारी और विशेष योग्यजन निदेशालय के अधिकारियों ने मानसिक विमंदित गृह जामडोली का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने विमंदित गृह की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर सभी अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मानसिक विमंदित गृह राजस्थान का एकमात्र सेंटर है, जहां करीब 300 से भी अधिक बच्चे रह रहे हैं. बच्चों को रोजाना योगा करवाया जाता है. पूरे दिन एक्टिविटीज चलाई जाती है, जिसमें बच्चे काफी एंजॉय करते हैं.

पढ़ें:करौली में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यशाला का आयोजन

डॉ. अजय मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर विमंदित गृह में विशेष सावधानियां बरती जा रही है. यहां अब तक कोई भी कोविड-19 का केस नहीं आया है. विमंदित गृह का कोई भी केयरटेकर और कर्मचारी छुट्टियों पर जाकर जॉइनिंग करने वापस आता है तो उसको क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. इसके बाद कोरोना जांच करवाई जाती है और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ड्यूटी ज्वाइन करवाई जाती है. अगर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया जाता है तो ड्यूटी पर नहीं रखा जाता. पिछले दिनों 3 केयर टेकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details