जयपुर.जहां एक ओर से राजधानी में हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी. वहीं, दूसरी ओर इस बारिश ने कई सरकारी दावों के पोल भी खोले. दरअसल, मंगलवार को हुई इस तेज बारिश के बाद सचिवालय पूरी तरह से जलमग्न हो गया. इसके बाद सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बारिश होने के बाद सरकार के दिल कहे जाने वाले सचिवालय के पास सीवरेज चौक होने की वजह से पानी निकल ही नहीं पाया. इसके चलते पानी एक ही जगह एकत्रित हो गया, जिसकी वजह से सचिवालय से जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
पहली बारिश में सचिवालय हुआ जलमग्न पढ़ें-राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव, कई खेल संघों को शामिल नहीं करने का मामला गरमाया
ऐसे में सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी पानी से भरे रास्तों से बचकर निकलते नजर आए. इस दौरान कुछ कर्मचारी गार्डन की दीवार के जरिए निकले तो कई हाथों में जूते लेकर पानी से भरे रास्तों से ही निकलते दिखे.
हालांकि, इस तरह का तस्वीर पहली बार सामने नहीं आई है. तेज बारिश के बाद शहर में इस तरह की तस्वीरें आम बात है. लेकिन इसलिए खास और महत्वपूर्ण है. क्योंकि, यह नजारा सचिवालय का है, जहां ब्यूरोक्रेसी के मुखिया ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया सीएम से लेकर मंत्री तक यहां अपना कामकाज करते है. ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है कि जहां सरकार रहती हो जब वहां के ऐसे हालात है तो फिर अन्य शहरों के क्या हाल होंगे?