जयपुर. सचिवालय की विधि विभाग में रचनाकार पद पर काम करने वाले अशोक शर्मा अपने नियमित समय पर सचिवालय पहुंचे लेकिन खाद्य भवन परिसर में फिसल कर गिरने से उनकी मौत हो गई. अशोक शर्मा का शव जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. जहां पर उनकी बेटी के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तस्वीर साफ हो पाएगी आखिर अशोक शर्मा की मौत किन कारणों के चलते हुई. लेकिन साथी कर्मचारियों की माने अशोक शर्मा अपने नियमित समय पर सचिवालय पहुंचे थे लेकिन जयपुर में हो रही बारिश के चलते वह भीगे हुए थे. वो जैसे ही सचिवालय खाद्य भवन पहुंचे तो फिसलन की वजह से अचानक गिर पड़े. वहां के कर्मचारियों ने उन्हें सचिवालय की डिस्पेंसरी में डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया. अशोक शर्मा को लेकर जैसे कर्मचारी एसएमएस अस्पताल पहुंचे, अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.