राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 11, 2021, 10:40 PM IST

ETV Bharat / city

गुप्त नवरात्रों का शुक्रवार से होगा शुभारंभ, बनेंगे कई प्रमुख योग

विक्रम संवत 2077 के तीसरे नवरात्र और दूसरे गुप्त नवरात्र माघ शुक्ल प्रतिपदा शुक्रवार से शुरू होंगे. 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे गुप्त नवरात्र 21 फरवरी तक चलेंगे. तंत्र मंत्र साधना के लिए विशेष माने जाने वाले इस गुप्त नवरात्र में कई प्रमुख योग बनेंगे.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें , Gupta Navratra Magh Shukla Pratipada
गुप्त नवरात्रों का शुक्रवार से होगा शुभारंभ

जयपुर. 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे गुप्त नवरात्र 21 फरवरी तक चलेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित गिरिराज व्यास के अनुसार इस बार छठ तिथि की व्रद्धि होने से नवरात्र 9 की बजाय 10 दिन के होंगे. नवरात्रों में कई विशिष्ट योग भी रहेंगे. 10 दिन में से 7 दिन ऐसे विशेष योग रहेंगे जिनमें किसी भी तरह की खरीदारी और शुभ कार्य करना फलदाई रहेगा. वहीं गुप्त नवरात्रों में इन योगों में माता की पूजा-अर्चना करने का विधान है. शास्त्रों में ये योग सफल कामना पूर्ति के लिए जाने जाते है.

गुप्त नवरात्रों का शुक्रवार से होगा शुभारंभ

ऐसे में नवरात्र में योग की दृष्टि से 13 फरवरी को त्रिपुष्कर योग बनेगा तो वहीं 14 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि और राज योग रहेगा. वहीं 15 फरवरी को रवि योग और 16 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग रहेगा. साथ ही 17 फरवरी को कुमार योग और रवि योग रहेगा. इसके अलावा 20 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा. वहीं 21 फरवरी को रवि योग बनेगा.

पढ़ें-राहुल गांधी का राजस्थान दौरा 12 फरवरी से शुरू, अशोक गहलोत का क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम, यहां देखें...

बता दें कि साल में चार नवरात्र आते है, जिसमें पहले वासंती और शारदीय नवरात्र, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. वहीं एक आषाढ़ के महीने में और दूसरा माघ के महीने में गुप्त नवरात्र आते है. इनमें मां भगवती कि 10 विधाओं की आराधना और तंत्र-मंत्र साधना की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details