राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: राजधानी जयपुर में 22 दिन में आए 1056 कोरोना संक्रमित केस...अब ये इलाके बने नये हॉटस्पॉट - जयपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

जयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बीते 22 दिनों में जयपुर में 1056 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. मानसरोवर, मालवीय नगर और जवाहर नगर अब कोरोना के नये हॉटस्पॉट के रूप में उबर कर सामने आ रहे हैं. यहां तेजी से संक्रमण फैल रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट

jaipur covid-19 hotspots,  rajasthan coronavirus update
जयपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : Mar 23, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 3:15 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है. सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन की बात की जाए तो अकेले जयपुर से 148 संक्रमण के मामले देखने को मिले थे. अब तक बीते 22 दिनों में 1000 से अधिक संक्रमण के मामले जयपुर में सामने आ चुके हैं. मानसरोवर, मालवीय नगर और जवाहर नगर में सबसे अधिक संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. देखें ये खास रिपोर्ट...

जयपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

जयपुर बन रहे नये हॉटस्पॉट...

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो बीते 22 दिनों में 1056 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश के 838 कोविड-19 एक्टिव केस राजधानी जयपुर में मौजूद है. इसके अलावा जयपुर के कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिनमें मानसरोवर, मालवीय नगर और जवाहर नगर शामिल है, जो अब कोरोना के नये हॉट स्पॉट के रूप में उबर कर सामने आ रहे हैं.

ये इलाके बने नये हॉटस्पॉट

कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी...

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से राजधानी जयपुर के कुछ क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. ऐसे में एक बार फिर से स्क्रीनिंग के काम में तेजी की गई है. अधिक से अधिक सैंपल उठाए जा रहे हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर टीमें तैनात की गई हैं. 5 से अधिक संक्रमित पाए जाने पर उस क्षेत्र को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी फिर से की जा रही है. इसके साथ ही एक बार फिर से क्वारंटाइन सेंटर्स तैयार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि बाहर से आने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके पास कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं है, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर्स पर क्वारंटाइन किया जाएगा.

पढ़ें:आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू

प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर एक्शन...

वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने सख्ती लागू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर या फिर कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर का उपयोग नहीं करेगा, उस पर 500 का चालान किया जाएगा. सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नहीं रखने पर 100 का चालान, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 200 का चालान, सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू, शराब, गुटखा आदि का सेवन किए जाने पर 500 का चालान काटा जाएगा.

इन पर लगी पाबंदियां...

इसके अलावा उपखंड मजिस्ट्रेट को लिखित में पूर्व सूचना दिए बिना विवाह संबंधी या अन्य किसी समारोह का आयोजन करने पर 5000 का चालान, विवाह या फिर अन्य किसी समारोह में 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर 25000 का चालान, कोई भी व्यक्ति परिवहन सेवा ऑटो, कैब, रिक्शा, बस स्टैंड आदि में मास्क का उपयोग नहीं करने पर 500 का चालान किया जाएगा और एक बार फिर से इसे लेकर पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.

अब तक यह स्थिति...

22 मार्च को एक बार फिर बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमण के मामले प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. 22 मार्च को प्रदेश से 602 नये संक्रमण के मामले सामने आए थे, जिसमें जयपुर से 148 कोटा से 79 जोधपुर से 53 उदयपुर से 47 डूंगरपुर से 44 संक्रमण के मामले देखने को मिले थे. इसके अलावा 22 मार्च को 5 मरीजों की मौत भी इस बीमारी से दर्ज की गई थी. अब तक एक्टिवेट की संख्या 4006 पहुंच गई है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details