जयपुर.विदेशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है और खासकर यूरोपियन देशों में बड़ी संख्या में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में अब भारत में भी यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि सर्दियों में कोरोना की दूसरी लहर देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर तक कोरोना की नई लहर देखने को मिल सकती है.
मंत्री रघु शर्मा ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील इस संदर्भ में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि हाल ही में यूरोपियन कंट्री में बड़ी संख्या में एक बार फिर से संक्रमित मामले देखने को मिले हैं और इन देशों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है.
पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन...डूंगरपुर के कोविड सेंटर हुए फुल, केवल तीन सेंटर्स पर ही ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध
मंत्री ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से जब इस मामले में बात की, तो उनका भी कहना था कि यूरोपियन कंट्री जैसे भारत में भी एक दूसरी लहर कोरोना की देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी लहर में कोरोना के आंकड़े पहले से अधिक देखने को मिल सकते हैं.
एक बार फिर बढ़ सकते है कोरोना के मरीज बीते 9 माह में यह रहे हालात
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मार्च में देखने को मिला था. जहां इटली से आए 2 पर्यटक सबसे पहले राजस्थान में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद हर दिन संक्रमित केस की संख्या बढ़ने लगी.
पहली लहर में किस तरह बढ़े मामले
- 2 मार्च को प्रदेश में सबसे पहला संक्रमित मामला देखने को मिला
- शुरुआती 2 माह में 100 से 150 संक्रमित मरीज हर दिन देखने को मिले
- जून में हर दिन औसतन 300 से 400 मामले हर दिन सामने आए
- जुलाई में हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1000 से ऊपर पहुंच गया
- अगस्त में आंकड़ा 1500 के करीब पहुंचा
- सितंबर में हर दिन 2000 से अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले
- अक्टूबर माह में एकाएक संक्रमित मामलों में गिरावट देखने को मिली और आंकड़ा 1800 के करीब पहुंच गया
आंकड़ों से देखने को मिला है कि जहां संक्रमण के शुरुआती दौर में महज 100 से 150 मामले देखने को मिल रहे थे. वहीं जून में एकाएक आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई और सितंबर माह तक प्रदेश में हर दिन 2000 से अधिक मामले कोरोना के देखने को मिले.हालांकि अक्टूबर माह में संक्रमण की दर घटने लगी और एक राहत की उम्मीद नजर आई, लेकिन अन्य देशों में कोरोना की दूसरी लहर के चलते की आशंका जताई जा रही है कि भारत में भी यह दूसरी लहर आ सकती है.
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर पढ़ेंःSpecial: कोरोना का 'पॉजिटिव' इम्पैक्ट...अरसे बाद परिवार संग मनी 'Happy Diwali'
विशेषज्ञों से की गई चर्चा
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि यूरोपीयन कंट्रीज में संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिली, तो यहां सरकार की ओर से विशेषज्ञों से मामले को लेकर चर्चा की गई और विशेषज्ञों ने कहा है कि सर्दी के मौसम में एक बार फिर से एक दूसरी लहर कोरोना संक्रमण की देखने को मिल सकती है. इस बार आंकड़ों की संख्या में दोगुना इजाफा भी हो सकता है, क्योंकि सर्दी के मौसम में मौसमी बीमारियों का खतरा सबसे अधिक होता है. ऐसे में मौसमी बीमारी से संक्रमित मरीज आसानी से इस वायरस की चपेट में आ सकते है.