जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दूसरा ट्वीट कर लिखा की वर्तमान में चल रही, राजनैतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग मेरी निष्ठा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं. जनता की सेवा करती हुई आई हूं और आगे भी इसी तरह से पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगी.
इसी के साथ वसुंधरा राजे ने लिखा कि वो पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ पहले भी खड़ी थी. अभी खड़ी हैं, और आगे भी खड़ी रहेंगी. बता दें कि प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच कांग्रेस ने कई बार वसुंधरा राजे की चुप्पी पर सवाल सवाल उठाए थे.
पढ़ें-राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहली बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को
उन्होंने कहा था कि बीजेपी के कुछ लोग ही इस तरह के लिए तरस षड्यंत्र कर रहे हैं, और यहां तक कहा था कि बीजेपी के कई नेताओं को इस बारे में पता तक नहीं है. उनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिया था और कहा था कि वसुंधरा राजे को भी इस पूरे षड्यंत्र से दूर रखा जा रहा है.
उन्हें साइड लाइन करने का प्रयास किया जा रहा है, और इसी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया.
पहले भी किया था ट्वीट
प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोल रही है. इससे पहले किए गए ट्वीट में राजे ने कहा था कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.