जयपुर. प्रदेश में 4 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है. जहां करीब 2 लाख 39 हजार फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और इस दूसरे फेज में राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, पंचायती राज, पुलिस कर्मियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बलों को टीका लगाया जाएगा.
मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले चरण के उत्साहजनक परिणाम के बाद दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. दूसरे फेज में राजस्व विभाग के 22,520 स्थानीय निकायों के 5,5362 और पुलिस में सैन्य बलों के 16,1236 लोगों को दूसरे चरण में टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों को प्रथम चरण में टीका नहीं लगा, वह भी इस चरण में वैक्सीन लगवा सकते हैं.