राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज, दो लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन

प्रदेश में 4 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है. जहां करीब 2 लाख 39 हजार फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और इस दूसरे फेज में राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, पंचायती राज, पुलिस कर्मियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बलों को टीका लगाया जाएगा.

Raghu Sharma statement, Corona vaccine in Rajasthan
प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज

By

Published : Feb 4, 2021, 7:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 4 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है. जहां करीब 2 लाख 39 हजार फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और इस दूसरे फेज में राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, पंचायती राज, पुलिस कर्मियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बलों को टीका लगाया जाएगा.

प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले चरण के उत्साहजनक परिणाम के बाद दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. दूसरे फेज में राजस्व विभाग के 22,520 स्थानीय निकायों के 5,5362 और पुलिस में सैन्य बलों के 16,1236 लोगों को दूसरे चरण में टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों को प्रथम चरण में टीका नहीं लगा, वह भी इस चरण में वैक्सीन लगवा सकते हैं.

पढ़ें-संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- वैक्सीन का नहीं है कोई साइड इफेक्ट

वहीं प्रथम चरण की बात की जाए तो प्रदेश में 3,30,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. दूसरे चरण के तहत वैक्सीन की नई खेप जयपुर पहुंच चुकी है. जिसमें 177340 वैक्सीन पहुंची है और आज 13,1000 वैक्सीन राजस्थान में पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details